Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IDF ने किया बड़ा दावा, कहा- मारा गया इजराइल पर हमले की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड

ByKumar Aditya

नवम्बर 8, 2023
GridArt 20231108 163959235 scaled

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इजराइल के गाजा पर हमले रुक ही नहीं रहे हैं। गाजा पर हमले के एक महीने पूरे होने के बाद भी इजराइल गाजा पर हमास की कमर तोड़ने के लिए लगातार बमबारी कर रहा है। इजराइल ने नई स्ट्रेटेजी अपनाते हुए उत्तरी गाजा को पहले अलग थलग किया, फिर उत्तरी गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। इसी बीच इजराइली सेना ने बड़ा दावा किया है कि 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए कातिलाना हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है। हमास ने उसे हमले की बड़ी जिम्मेदारी दी थी। जानकारी के अनुसार इजराइल स्ट्रेटेजी के साथ हमले कर रहा है। पहले आम नागरिकों को दक्षिण गाजा की ओर जाने के लिए कहा। इसके लिए एक कॉरिडोर भी बनाया। इसके बाद हमास के ठिकानों पर चुन चुनकर गोलीबारी में इजराइली सेना जुट गई है। एक महीने बाद भी गाजा की धरती बमबारी से थर्रा रही है।

7 अक्टूबर के हमले में 1400 लोगों की हुई थी मौत

हमास की ओर से 7 अक्तूबर को इजराइल पर हुए हमले में 1400 से ज्यादा इजराइलियों की जान जा चुकी है। वहीं हजारों लोग घायल हुए हैं, जबकि 200 से ज्यादा इस्राइल के नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया है। इस बीच खबर है कि इजराइली सेना ने 7 अक्तूबर को गाजा की तरफ से इजराइल पर रातोंरात मिसाइल हमले की पूरी साजिश रचने वाले हमास आतंकी को मार गिराया है।

रॉकेट और असलाह उत्पादन का प्रमुख था मास्टरमाइंड जिना

इजराइली आर्मी ने अपने बयान में कहा कि उसने हमास के ​हथियार उत्पादन संभाग के प्रमुख मोहसिन अबु जिना को मार गिराया है। बयान कें अनुसार जिना हमास के लिए रॉकेट और असलाह के प्रोडक्शन का मास्टरमाइंड था। इजराइली आर्मी के अनुसार आईडीएफ गाजा में अंदर घुसकर जमीनी हमले कर रही है। इसमें आतंकियों को चुन चुनकर मारा जा रहा है। साथ ही आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त किया जा रहा है। ऐसे ही एक हमले में अबु जिना को मार गिराया गया। आईडीएफ अफसरों ने रात में ही एक आतंकी गुट का पता लगाया था, जो इजराइली सुरक्षाबलों पर एंटी-टैंक मिसाइल से हमला करने वाले थे। इसके बाद इन आतंकियों को भी मार गिराया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *