भागलपुर। पूरे प्रदेश में आधे दिन की छुट्टी लेकर पूरे दिन गायब रहने वाले शिक्षकों पर अब विभागीय शिकंजा कसने की तैयारी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से भागलपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।
दरअसल, राज्य मुख्यालय को लगातार शिक्षकों द्वारा आधे दिन की छुट्टी लेकर पूरे दिन स्कूल से गायब रहने की शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर विभाग ने यह निर्देश जारी किया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि हाफ डे की छुट्टी विशेष गंभीर परिस्थिति जैसे एक्सीडेंट या अन्य किसी अनहोनी जैसे कारणों में ही मान्य होगी। ऐसी स्थिति में प्रधानाध्यापक की सहमति से यह छुट्टी दी जाएगी। विभाग ने निरीक्षण 4.0 के तहत यह निर्देश दिया है कि निरीक्षण के दौरान अगर कोई भी आधा दिन गायब रहने वाले शिक्षक मिलेंगे तो उन पर विभागीय कार्यवाही या उनकी आकस्मिक छुट्टी से वह छुट्टी जोड़ दी जाएगी। मतलब शिक्षकों की आधे दिन की छुट्टी पूरे दिन का सीएल मान लिया जाएगा। साथ ही सीएल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में वह दिन अवैतनिक घोषित हो जाएगा।