बिहार भाजपा राज्य में एकबार फिर से लय बनाने की कोशिश में लग गई है. बंगाल से सटे सीमांचल में आयोजित एक कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बांग्लादेशियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में सरकार बनाती है तो एक एक कर बांग्लादेशियों को राज्य से बाहर कर दिया जाएगा।
बांग्लादेशियों से हो रही अवैध घुसपैठ पर सख्त बयानबाजी करते हुए बीजेपी के बिहार अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही राज्य में बीजेपी की सत्ता स्थापित होगी या तो बांग्लादेश से आए हुए लोग अपने से बिहार से चले जाएंगे या फिर उन्हें गिरफ्तार कर जेल में ठूस दिया जाएगा।
केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सम्राट चौधरी ने लालू यादव को भी निशाने पर लिया. साथ ही उन्होंने कहा, बीजेपी अपराधीकरण नहीं होने देगी. हालांकि सम्राट चौधरी के इस दौरे के बाद आरजेडी के नेता विजय प्रकाश ने तंज़ कसते हुए कहा कि इन दौरों से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा।