औरंगाबाद। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को औरंगाबाद में कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ी है और घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
महिलाओं और आमलोगों से फीडबैक में इस समस्या की जानकारी मिली है। यदि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता मुझे मौका देती है और हमारी सरकार बनी तो माई बहिन मान योजना लागू की जाएगी। उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में कहा कि महिलाओं को प्रत्येक महीने महिला को 25 सौ रुपये दिए जाएंगे।
सरकार बनने के एक महीने के भीतर इस योजना को लागू किया जाएगा। कहा कि स्मार्ट मीटर से लोग परेशान हैं वहीं भू सर्वे सहित दाखिल खारिज जैसे काम जटिल हो रहे हैं। बिहार की बिजली पूरे देश में सबसे महंगी है इसलिए फ्री बिजली देने की घोषणा कर रहे हैं।