‘मेरा बस चले तो दल ही समाप्त कर दूं, एक ही पार्टी से बिहार चलाऊं’, प्रदेश अध्यक्ष बनते ही तेवर में दिखे दिलीप जायसवाल

GridArt 20240726 153755885

बीजेपी ने बिहार में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है. इसबार सम्राट चौधरी की जगह बिहार सरकार के मंत्री सह बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल को जिम्मेदारी दी गयी है. बीजेपी की ओर से घोषणा होते ही दिलीप जायसवाल का पावर बढ़ गया. शुक्रवार को मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद में नए प्रदेश अध्यक्ष का नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

‘बिहार में एक ही दल रहेगा’: शुक्रवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल तेवर में नजर आए. उन्होंने अपने प्लान को लेकर विपक्षी पार्टियों को आगाह कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के सवालों पर कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार में सभी दल समाप्त हो जाए और एक ही दल मिलाकर बिहार चलाएं. इस दौरान उन्होंने बिहार में बीजेपी को मजबूत करने की बात कही।

“पहले भी कई जिम्मेवारी मुझे मिली. हमने दायित्व का निर्वहन किया है. इस बार भी पार्टी ने जो पद दिया है उसको लेकर काम करूंगा. संगठन को मजबूत करना और पार्टी के सभी स्तर पर कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्त रूप देना मेरी प्राथमिकता रहेगी. सभी दलों ने मुझे बधाई दी है. मेरा स्वाभाव ही ऐसा है कि मुझे सभी दल के लोग शुभकामना देते हैं. मेरा बस चले तो मैं दल ही समाप्त कर दूं. एक दल मिलाकर ही बिहार चलाऊं.” -दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

‘सम्राट चौधरी अच्छे नेता’: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट के कारण सम्राट चौधरी को हटाया गया? मिडिया के इस सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. इसबार के चुनाव में 174 विधानसभा में काफी मतों से आगे रहे हैं. सम्राट चौधरी एक अच्छे नेता हैं और हमारे डिप्टी सीएम के साथ साथ विधायक दल के नेता हैं. उन्होंने बिहार को बिहार बीजेपी को बहुत आगे बढ़ाया है।

‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा चुनाव’ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन चुनाव चुनाव लड़ेगी. हमने सम्राट चौधरी से बात की है कि आगे कैसे क्या करना है. उनसे काम को लेकर जानकारी ली गयी है. बिहार विधानसभा की तैयारी की जाएगी।

कौन हैं दिलीप जायसवाल? बता दें कि दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया के रहने वाले हैं और कलवार जाति से ताल्लुक रखते हैं. तीसकी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य बने हैं और बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री भी हैं. इसी बीच बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

कोर वोटर पर पकड़ मजबूत करेगी बीजेपीः दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने 36 फिसदी अत्यंत पिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश की है जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत तय करने में अहम है. दिलीप जायसवाल का सीमांचल क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. जासयवाल के माध्यम से बीजेपी किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और सहरसा को मजबूत करेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.