Sports

‘अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं तो PR की…’, सोशल मीडिया को लेकर एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान

एमएस धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. माही ने आईपीएल खेलना जारी रखा. 2025 के सीजन में भी धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी ने अपने खेल और कप्तानी से दुनियाभर में एक अलग ही नाम कमाया है. वह अब तक टीम इंडिया को सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी (3) जिताने वाले कप्तान हैं. धोनी सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के मशहूर क्रिकेटर्स में शुमार होते हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया और Public Relations (PR) को लेकर बात की.

बता दें कि धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. करियर आगे बढ़ने के साथ धोनी ने सोशल मीडिया से दूरी बनना शुरू कर दी. पहले वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे. मौजूदा वक्त में माही सोशल मीडिया पर बहुत ही कम नजर आते हैं. इन दिनों आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी तक, हर शख्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. सेलिब्रिटी अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपना प्रमोशन करते हैं. वहीं धोनी का मानना है कि अगर वह अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो उन्हें PR की जरूरत नहीं है.

ट्रेड टॉक्स पर बात करते हुए धोनी ने बताया कि कैसे 2004 से उनके मैनेजर उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए कहते थे. धोनी ने कहा, “मैं कभी भी सोशल मीडिया का फैन नहीं रहा. पूरे समय मेरे पास अलग-अलग मैनेजर रहे हैं. मैंने 2004 में खेलना शुरू किया था, ट्विटर (अब एक्स) लगभग लोकप्रिय हुआ था और उसके बाद इंस्टाग्राम आया.”

माही ने आगे कहा, “सभी मैनेजर ने कहा कि हमें कुछ पीआर बनाना चाहिए, ये बनाना चाहिए, वो बनाना चाहिए इसलिए मैंने सभी को देखा और एक ही जवाब दिया, अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं, तो मुझे पीआर की जरूरत नहीं है.”

धोनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

गौरतलब है कि धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 4876 रन, वनडे में 10773 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1617 रन बनाए.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी