INDIA को मिला बहुमत तो अखिलेश यादव बनेंगे प्रधानमंत्री? इन दावों से मिले संकेत

IMG 1530

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, जिसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं को जोश हाई है.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. यूपी में सपा भारतीय जनता पार्टी से भी आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी ने जहां 37 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है तो वहीं बीजेपी 32 सीटों पर आगे हैं. जिसके बाद सपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है. कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं ने जश्न के दौरान अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से क़रीब 80 हजार वोटों की लीड से आगे बने हुए हैं. जिसके बाद सपा दफ़्तर में जश्न का माहौल है. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे है. उनके खुशी का ज़बरदस्त माहौल दिख रहा है. इसी बीच सपा का एक पोस्टर भी सामने आया है जिसमें अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री के रूप में लिखा गया है.

सपा कार्यकर्ता ने लगाया पोस्टर
ये पोस्टर सपा कार्यकर्ता रेहान खान ने लगवाया है, जिसमें अखिलेश यादव को इंडिया गठबंधन का भावी प्रधानमंत्री बताते हुए बधाई दी गई है. समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से यूपी में शानदार प्रदर्शन किया है उसने सबको हैरान कर दिया है. सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी और देश में सबसे ज्यादा सांसदों वाली तीसरे नंबर की पार्टी के तौर पर दिख रही है. पहले नंबर पर बीजेपी और दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है.

यूपी में इंडिया गठबंधन ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा था. यूपी में सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को 17 सीटें दी थी और 62 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने चुनाव लड़ा था. सपा 62 में 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. ये अखिलेश यादव के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. अखिेलेश की इस जीत में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) नारे का भी असर देखने को मिल रहा है, जिस तरह से इंडिया गठबंधन ने आरक्षण और संविधान बदलने को मुद्दा बनाया उसका असर नीचे तक जाता दिख रहा है. बसपा के वोटर्स भी इंडिया अलाइंस के साथ जाते दिखे.

Recent Posts