Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हिम्मत है तो लालू यादव 24 घंटे के अंदर प्रदेश अध्यक्ष को बर्खास्त करें’- सम्राट चौधरी

BySumit ZaaDav

सितम्बर 16, 2023
GridArt 20230810 182456595

बिहार में इन दिनों सनातन धर्म पर दिए गए स्ताधारी नेताओं के बयान पर बवाल मचा है.बीजेपी इसे लेकर सरकार और आरजेडी पर हमलावरहै.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल सनातन विरोधी है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सनातन को लेकर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो अपने प्रदेश अध्यक्ष को 24 घण्टे में बर्खास्त करें।

सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी के लोग सनातन विरोधी हैं. लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो अपने प्रदेश अध्यक्ष को 24 घण्टे में बर्खास्त करें. तब मैं समझूंगा कि वे सनातन के समर्थन में है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रदेश कमेटी के गठन को मंजूरी दी दी है. प्रदेश इकाई पूरी तरह अस्तित्व में आ चुकी है और प्रदेश कमेटी के गठन के बाद पहली कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर विमर्श किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *