NationalElection

तीसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी तो कहां होगा शपथ ग्रहण? तारीख और जगह हो गई तय!

सूत्रों के अनुसार, संभावित शपथ ग्रहण समारोह की रूपरेखा पर 24 मई को एक बैठक हुई और इसमें पब्लिक ब्रॉडकास्टर ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का दावा है कि अगर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) लगातार तीसरी बार चुनाव जीतता है तो पीएम 9 जून को शपथ ले सकते हैं.

इस रिपोर्ट के अनुसार मामले से परिचित दो लोगों ने इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि इस संभावित समारोह की अस्थायी योजना पिछले महीने तैयार की गई है. बता दें कि 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग है. इसके बाद 4 जून को लोक सभा के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

2014 और 2019 में कब लिया था शपथ?

2014 में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने 26 मई यानी सोमवार को शपथ ली थी. उस साल नतीजे 16 मई को घोषित किए गए थे. 2019 में एनडीए सरकार ने 30 मई (गुरुवार) को शपथ ली थी. उस साल नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे.

उपलब्धियों को दिखाने के लिए आउटडोर में शपथ का प्लान!

इससे पहले दोनों ही मौकों पर सरकार का शपथ समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस बार शपथ समारोह के लिए बीजेपी एक बाहरी जगह तलाशने में लगी है, जहां बड़ी संख्या में मेहमान बैठ सकें. इसके लिए एक संभावित ऑप्शन कर्तव्य पथ है, जो सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना का केंद्रबिंदु है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, जिन दो अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है, उनमें से एक ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया, “विचार यह है कि शपथ ग्रहण के दौरान एक ऐसी पृष्ठभूमि हो जो सरकार की उपलब्धियों और भविष्य के लिए दृष्टिकोण को प्रदर्शित करे.”

इस वजह से और तेज हुईं शपथ समारोह की अटकलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित तीसरे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा सोमवार को तब शुरू हुई जब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि पार्टी 10 जून को अपना स्थापना दिवस नहीं मना पाएगी, क्योंकि वह शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त हो सकते हैं.

दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो को भी मिल चुका है निर्देश

सूत्रों के अनुसार, संभावित शपथ ग्रहण समारोह की रूपरेखा पर 24 मई को केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण विंग में एक बैठक हुई और इसमें पब्लिक ब्रॉडकास्टर ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के अधिकारियों ने भी भाग लिया. बैठक में अधिकारियों को 2019 में आए 8,000 से अधिक दर्शकों के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया.

जी-7 बैठक का निमंत्रण स्वीकार कर चुके हैं पीएम मोदी

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने के लिए करीब 100 कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा. हमें 4 जून के 4-5 दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी करने को कहा गया है. वहीं, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा, “मानक प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.” बता दें कि मोदी ने 13 और 14 जून को इटली में होने वाली जी-7 बैठक में शामिल होने का निमंत्रण पहले ही स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अगर एनडीए जीतती है तो 10 जून को शपथ की संभावना ज्यादा नजर आ रही है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास