बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गयी है. वहीं इसी बीच बिहार के चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर बड़ा बयान दिया है. भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने निशांत कुमार के पार्टी में आने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी के सभी बड़े नेता चाह रहे हैं कि नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार पार्टी में आ जाएं. गोपाल मंडल ने कहा कि उनका दावा यहां तक है कि अगर वह पार्टी में नहीं आते हैं तो जदयू स्थिर हो जाएगी और समाप्त हो जाएगी.
निशांत को लेकर गोपालमंडल ने कहा कि निशांत कुमार पढ़े लिखे हैं जब रावड़ी देवी सरकार चला सकती है तो निशांत कुमार क्यों नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि आईएस सरकार चलाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अफवाह फैला रहे हैं कि निशांत कुमार गांजा पीते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करते. आने वाले समय में अगर निशांत कुमार मुख्यमंत्री बनते हैं तो जदयू में उनका विरोध करने वाला कौन होगा. इसके साथ ही हम लोग फाइटर विधायक उनके साथ हैं.
गोपाल मंडल पर केस दर्ज
वहीं इससे पहले अपने भड़कीले और आक्रामक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें अब बढ़ गयी हैं. दरअसल शिक्षक को धमकाने और जबरन घर खाली कराने के मामले को लेकर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर बरारी थाने में केस दर्ज किया गया है. शिक्षक का आरोप है कि विधायक गोपाल मंडल ने घर खाली कराने के लिए उन्हें धमकाया है. इसको लेकर जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर बरारी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.