नीतीश कुमार अब पलटे तो तेजस्वी को CM बनाएगी BJP? पार्टी के पूर्व सांसद ने कह दी बड़ी बात

IMG 9158

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. नीतीश कुमार की चुप्पी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मार सकते हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव की ओर से भी उनको ऑफर दिया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री की खामोशी के बीच बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने बड़ा बयान दिया है. एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में बिहार की मौजूदा राजनीति को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि अब आने वाले समय में लोग वोट देंगे. 60 से 70 परसेंट युवा लोग वोट करेंगे. हमारी पीढ़ी के लोग तो अब ज्यादा बचे नहीं हैं. पूर्व सांसद ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जो नई पीढ़ी के लोग हैं, चाहे वे किसी भी जाति को हों. वे आने वाले चुनाव के लिए आत्मचिंतन करें, आत्म विश्लेषण करें, आत्म शोधन करें और अपनी आत्मा के प्रकाश में खोजें कि उनको कैसा बिहार बनाना.

उन्होंने आगे कहा कि इस बिहार ने कांग्रेस के राज के कट्टर जातिवाद को भी देखा. कट्टर पिछड़ावाद को भी देखा और फिर 18 साल से नीतीश के राज को देखा. इसमें पिछड़ावाद है या सवर्णवाद है. हिंदूवाद है या मुस्लिमवाद है. सामंतवाद है या साम्यवाद है. पूंजीवाद है या समाजवाद है. मैं खुद नहीं इस 18 बरस में नहीं समझ पा रहा हूं. बिहार में एक सर्वे हो रहा था. 6 महीने से समय बढ़ते-बढ़ते अब मार्च में होगा, क्यों? बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अच्छे काम भी हुए हैं. शिक्षा के क्षेत्र में हुआ, लड़कियों की शिक्षा के लिए हुआ, उनको ड्रेस दी गई, उनको सुविधा दी गई, शराबबंदी की गई. लेकिन विकास के और भी काम हैं. रोटी-कपड़ा और मकान, मांग रहा है हिंदुस्तान. इस सब पर सोचना चाहिए था. किसानों की हालत खराब हुई है. उनको देखने वाला कोई नहीं है. राजस्व के मामले में कोई खाता-बही है नहीं. बिहार में राज कौन चला रहा है, पता नहीं चलता. मैं लिखता रहता हूं.