राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को पूर्व विधायक स्व. कृष्णबल्लभ प्रसाद की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए इस्लामपुर पहुंचे।
उन्होंने बड़ी महारानी दुर्गा माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद केवी चौक पर स्थापित पूर्व विधायक कृष्णबल्लभ प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।उन्होंने खानकाह स्कूल के मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी की सरकार बनी तो सभी महिलाओं के खाते में 25 सौ रुपये मिलेंगे। बिजली फ्री कर दी जाएगी। सभी को एकजुट होकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।