राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को चुकी है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस राम मंदिर निर्माण का विरोध करते रहे हैं। इसी बीच ट्रेन में सामान बेचने वाले मशहूर अवशेष दुबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों को करारा जवाब दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में अवधेश दुबे से एक यात्री ने पूछा कि 22 जानवरी को क्या प्लान है? इसके जवाब में वह यात्रियों से कह रहे हैं कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जो लोग कह रहे हैं कि मंदिर बनाने से क्या लोगों को रोटी मिलेगी? उनके लिए संदेश है, रोटी ही नहीं कटोरा लेकर बैठ जाना, सब्जी भी मिलेगी।
अवधेश दुबे ने आगे कहा कि जब राम मंदिर की बात है तो हॉस्पिटल चाहिए, अरे प्रभु राम का नाम लो तो कभी बीमार ही नहीं पड़ोगे। राम राज्य में तो हॉस्पिटल ही नहीं था। भगवान का नाम लेकर लोग जी रहे थे। हैदराबाद के एक शख्स कहते हैं कि हम 15 करोड़ हैं, बांटों मत यार, मोदी जी खुद कहते हैं कि हम 140 करोड़ हैं।
https://x.com/divya_gandotra/status/1749688020964454443?s=20
वीडियो में आगे वह कह रहे हैं कि राहुल गांधी जी अच्छे आदमी है, 4000 किमी चले और तीन राज्य गंवा दिए। हमारे मोदी जी 100 कदम समुद्र के किनारे चले और एक देश की अर्थव्यवस्था ही बिगाड़ दी। सोच बदलो देश बदलेगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि 150 रुपये का सामान लेकर लोग हमसे गारंटी मांगते हैं और 20 लाख खर्चा करके बहू लाते हैं तब नहीं पूछते कि कितना चलेगी।
बता दें कि अवधेश दुबे उस वक्त चर्चाओं में आए थे, जब एक वायरल वीडियो के बाद RPF ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। ट्रेन में अवैध रूप से सामान बेचने के आरोप में उन पर कार्रवाई की गई थी। अवधेश दुबे अपने मजाकिया अंदाज से ट्रेन में सामान बेचते दिखाई देते हैं। जानकारी के मुताबिक वह सूरत से वड़ोदरा के बीच चलने वाली ट्रेनों में सामान बेचते हैं।