Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘अगर RJD आपके समाज से किसी को टिकट देगा तो हम उस समुदाय का प्रत्याशी नहीं उतारेंगे, लेकिन..’ मुस्लिमों से PK का वादा

GridArt 20240902 142041508 jpg

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को बड़ा ऑफर दिया है. उन्होंने खुले मंच से कहा कि अगर लालू यादव 40 सीटों पर मुसलमानों को टिकट देते हैं तो मैं वहां अपनी पार्टी से मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा नहीं करूंगा. हालांकि उन्होंने इस दौरान चुनौती देते हुए कहा कि लालू यादव ऐसा कुछ नहीं करेंगे, क्योंकि उनमें ऐसा करने की हिम्मत नहीं है।

40 मुसलमानों को टिकट देंगे प्रशांतः रविवार को पटना में जन सुराज की ओर से ‘राजनीतिक में मुसलमानों की भागीदारी’ विषय पर चर्चा की गयी. इस दौरान प्रशांत किशोर ने टिकट देने को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 40 सीटों पर जन सुराज पार्टी मुसलमानों को टिकट देगी. प्रशांत किशोर ने इस ऐलान के साथ ही बड़ी सियासी चाल भी चल दी. उन्होंने लालू और तेजस्वी को सीधे-सीधे चुनौती दे डाली।

“लालू यादव को समाज की चिंता नहीं बल्कि अपने लाडले की चिंता है. मैं आज इस मंच से खुला ऑफर देता हूं. अगर हिम्मत है तो जहां से राजद चुनाव जीती है, वहां से अल्पसंख्यक को टिकट दें. मेरा वादा है कि मैं वहां मुसलमान कैंडिडेट खड़ा नहीं करूंगा.” -प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

‘अल्पसंख्यकों की दावेदारी घट रही’: प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति में अल्पसंख्यकों की दावेदारी लगातार घट रही है. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि वे लोग (लालू-तेजस्वी) चाहते हैं कि अल्पसंख्यक हमारे पीछे चलते रहें, भले ही उन्हें कुछ हासिल न हो. इस दौरान मंच से ऐलान करते हुए पीके ने कहा कि हमलोग आगामा चुनाव में 243 में से कम से कम 40 सीटों पर मुसलमानों को टिकट देंगे।

30 साल से मुसलमानों के साथ हकमारीः प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव 30 साल से मुसलमानों से वोट ले रहे हैं लेकिन आज तक उस समाज के साथ हकमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई राजद से नहीं बल्कि एनडीए से हैं. राजद तो कहीं सीन में ही नहीं है. प्रशांत किशोर ने दावा किया है. 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री जन सुराज से ही बनेगा।