सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने गुरुवार को राज्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पूर्णिया व अररिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता जताई।
पूर्णिया में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि तीन दिनों से अधिक अनुपस्थित रहने पर स्कूली बच्चों का नामांकन रद्द किया जाएगा। मुख्य सचिव ने पूर्णिया जिले के तीन सरकारी विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय अवधि में प्राइवेट कोचिंग संस्थान खुले रहने पर कड़ी आपत्ति ताई और डीईओ के साथ डीएम को सरकारी विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।
गुरुवार को विद्यालय खुलते ही मुख्य सचिव सबसे पहले राजकीयकृत राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। इसके बाद वे रामानंद आदर्श मध्य विद्यालय गढ़बनैली और कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनैली भी गए। वहीं, अररिया में उन्होंने पांच स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे उमवि गैयारी (अजा), कन्या प्रावि गैयारी, उमवि रहिका टोला दक्षिण, उवि अररिया, प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल गए । उमवि रहिका टोला दक्षिण में 81 व प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल में 80 प्रतिशत बच्चियों की उपस्थिति देख वे संतुष्ट दिखे।