तेजस्वी यादव ने बिहार में एक नए टैक्स की चर्चा छेड़ दी है. नाम दिया है ‘डीके टैक्स’.नेता प्रतिपक्ष ने बिना नाम लिए एक रिटायर्ड अधिकारी पर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी. आरोप है कि सूबे में डीके टैक्स की वसूली हो रही है. डीके टैक्स की वसूली की चर्चा के बाद सत्ता पक्ष ने एक साथ तेजस्वी यादव पर हमला बोल दिया है. अब लोजपा (रामविलास) ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. लोजपा(रामविलास) ने कहा है कि तेजस्वी याजव को अगर टैक्स को लेकर कोई प्रमाण है तो उन्हें हमारे पार्टी कार्यालय आकर प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के सदस्य व जमुई सांसद से मिलना चाहिए. सारी शंका का समाधान हो जाएगा.
लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ने कहा है कि अगर किसी कर(tax) पर नेता प्रतिपक्ष को आपत्ति है तो उनकी शंका का समाधान होगा. NDA की सरकार संवेदनशील है. उनके शंकाओं के समाधान की व्यवस्था हो गई है. लोजपा रामविलास के बिहार प्रभारी एवं जमुई के सांसद अरूण भारती को इस रीजन का प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है . उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव के पास टैक्स से संबंधित कोई प्रमाण है तो उसे अविलंब लोजपा कार्यालय आकर अरूण भारती के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए.
लोजपा(रामविलास) प्रवक्ता ने आगे कहा कि मेरे नेता चिराग़ पासवान एवं मेरी पार्टी उनके हर उचित सवालों को गंभीरता से सुनकर शंका समाधान का प्रयास करेगी. पर बिना किसी प्रमाण के मीडिया के माध्यम से सवाल पूछते हैं तो मैं उन्हें मीडिया के माध्यम से ही सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहा हूं. अगर वो जवाब नहीं देते हैं तो बिहार के लोग ये मानकर चलेंगे की तेजस्वी यादव गंभीर नेता नहीं हैं. सत्ता प्राप्ति के लिए अधीर नेता हैं.
दरअसल, पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बिहार में ना तो डीजीपी की चलती है और ना ही मुख्य सचिव की कुछ चल रही है. वो सजा कर रखने वाला पद भी नहीं रह गया. मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो इनको बुलाते भी नहीं है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार चलाने का काम रिटायर अधिकारी ही चला रहे हैं. बिहार में अभी ‘डीके टैक्स’ चल रहा है. बिहार मेंअधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग में हेराफेरी चल रही है. काबिल और परफॉर्मर अफसरों वो IAS हों या IPS, उनको शंट कर दिया गया है.