पांच हजार से अधिक बकाया है तो कटेगी बिजली

18 09 2022 ludhiana power crisis 23078651 9595778218 09 2022 ludhiana power crisis 23078651 95957782

पटना। बिल का भुगतान किए बगैर बिजली का उपभोग कर रहे राज्य के 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर अब गाज गिरेगी। बिजली कंपनी ने पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

हर सेक्शन (प्रशाखा) की ओर से रोज 25 बड़े बकायेदारों से पैसा वसूली का अभियान चलेगा। पैसा नहीं देने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। वितरण कंपनियों के राजस्व शाखा की ओर से इस बाबत सभी सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है।

कंपनी ने अपने आदेश में कहा है कि मूल उद्देश्य डिस्कनेक्शन के बजाए राजस्व वसूली हो। बकाए का 50 फीसदी भुगतान करने पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। नॉर्थ व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने आगामी 31 मार्च तक यह अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है।

अप्रैल 2024 से ही बिल जमा नहीं कर रहे ये उपभोक्ता

कंपनी के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 15 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं जो अप्रैल 2024 से ही बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इन उपभोक्ताओं पर पांच हजार से अधिक का बकाया हो चुका है। ऐसे उपभोक्ताओं से बिल वसूली के लिए कंपनी ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। राजस्व संग्रहण में वृद्धि के लिए कंपनी ने हरेक सेक्शन में एक डिस्कनेक्शन गैंग तैयार किया है।

यह गैंग हर दिन 25 बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं से बकाया वसूली करेगा। अगर उपभोक्ताओं ने पैसा जमा करने में आनाकानी की तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। कंपनी ने दो टूक कहा है कि कुछेक प्रशाखाओं की ओर से बेहतर कार्य किया जा रहा है लेकिन राज्य में ऐसे दर्जनों सेक्शन चिह्नित किए गए हैं जहां वे संतोषजनक काम नहीं कर पा रहे हैं। जबकि डिसकनेक्शन गैंग का मूल काम ही राजस्व वसूली है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp