‘सरकार बनी तो डिप्टी सीएम मैं ही बनूंगा’ चुनाव से पहले ही लालू के दामाद का दावा, टिकट से पहले तय कर दी नामांकन की डेट
हरिणाया में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई है। सभी दल वोटर्स को अपने पक्ष में एकजुट करने की कवायद में जुट गए हैं। इसी बीच हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट से विधायक और लालू प्रसाद के दामाद चिरंजीव राव ने बड़ा दावा ठोक दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने खुद को डिप्टी सीएम का दावेदार बता दिया है। इतना ही नहीं टिकट कंफर्म नहीं होने के बावजूद चिरंजीव ने नोमिनेशन की डेट भी फाइनल कर दी है।
दरअसल, रविवार को रेवाड़ी स्थित अपनी कोठी पर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के दौरान लालू प्रसाद के दामाद चिरंजीव राव ने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड कार्यकर्ताओं के समक्ष पेश किया। इस दौरान अपने पिता कैप्टन अजय सिंह यादव की मौजूदगी में चिरंजीव ने खुद को डिप्टी सीएम का प्रबल दावेदार घोषित कर दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने नामांकन की तारीख भी तय कर दी।
बैठक के दौरान लालू के दामाद ने कहा कि अगर रेवाड़ी की जनता उन्हें इस बार भी विधायक चुनती है तो राज्य में सरकार बनने पर वह डिप्टी सीएम पद के दावेदार होंगे। उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षा सभी की होती है और महत्वकांक्षा रखना कोई गलत बात नहीं है। ऐसी ही महत्वकांक्षा मेरी भी है। 2019 के चुनाव में बीजेपी की लहर के बावजूद जनता ने जीत का आशीर्वाद दिया था।
इस दौरान उन्होंने आगामी 9 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की बात कही। चिरंजीव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि 9 अंक शुभ और साहस का प्रतीक है। मेरी खुद की गाड़ी का नंबर 9 है। चिरंजीव राव की गाड़ी का नंबर भी 9 ही है, इसलिए 9 तारीख को ही पर्चा दाखिल किया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.