फुलपरास(मधुबनी)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़ा व अतिपिछड़ा दलित मिलकर यदि हमारी सरकार बनाते हैं तो सरकार बनने के एक महीना में ही मां-बहन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे। 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।भ्रष्टाचार जो अभी सभी सरकारी तंत्र में व्याप्त हैं उसे जड़ से समाप्त करेंगे।
वह फुलपरास के श्री कृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरही के मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मेरी 17 महीने की सरकार बनी थी तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। जबकि साढ़े तीन लाख नौकरी की प्रक्रिया कर के हटे थे। उन्होंने जिसके पास घर नहीं हैं उसे एक लाख रुपए जिसे जमीन नहीं है उसे एक लाख बीस हजार 1.20 लाख रुपए देने की घोषणा किया गया।