”महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में 200 यूनिट मुफ्त देंगे बिजली”, तेजस्वी यादव ने किया वादा
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ की सरकार बनने पर उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुंगेर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि राजद अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के साथ साझा किया जाने वाला एक ‘रोडमैप’ तैयार कर रही है।
‘नीतीश कुमार अब वह नहीं रहे जो वे थे’
तेजस्वी यादव ने कहा, “राज्य के लोग अत्यधिक बिजली दरों और ‘स्मार्ट प्रीपेड मीटर’ द्वारा अनियमित बिजली बिल से जूझ रहे हैं। हम बिलों को सही और 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर लोगों को राहत पहुंचाने का इरादा रखते हैं। हम सत्ता में आने पर ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन तब तक हम इसके लिए नीतीश कुमार सरकार पर दबाव बनाएंगे।” विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब वह नहीं रहे जो वे थे और वे एक ऐसे गठबंधन के मात्र मुखौटे बनकर रह गए हैं, जो राज्य में सत्ता संभाल रहा है। राजद नेता ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो पर केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का अभिन्न अंग होने के बावजूद बिहार को विशेष दर्जा दिलाने और वंचित जातियों के लिए बढ़ा हुआ कोटा प्रदान करने वाले कानूनों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
‘नौकरशाही को लूट में लिप्त होने की खुली छूट दी गई’
राजद नेता ने मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही निकाली जाने वाली महिला संवाद यात्रा को ‘सार्वजनिक धन का दुरुपयोग बताते हुए आरोप लगाया और कहा कि नौकरशाही को लूट में लिप्त होने की खुली छूट दी गई है। इस यात्रा के लिए 250 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है। तेजस्वी ने हाल ही में बिहार विधानसभा उपचुनावों में अपनी पार्टी की हार पर कहा, “उपचुनाव कभी भी इस बात का संकेत नहीं होते कि विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है। ऐसा कई बार देखा गया है। यह भी याद रखें कि 2020 में महागठबंधन लगभग बहुमत के करीब पहुंच गया था।”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.