अगर आज भी मैच रद्द हो जाता है तो इस समीकरण से भारत खेलेगा एशिया कप 2023 का फाइनल
जैसा की आपको पता है इन दिनों श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप (Asia Cup) खेला जा रहा है। एशिया कप (Asia Cup) में ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त हो गए हैं और अब सुपर 4 के मैच खेले जा रहे हैं। कल सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच बहुत ही महत्वपूर्ण मैच खेला गया है।
कोलंबो के मैदान में खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा और कल सिर्फ पहली पारी के 24.1 ओवर ही फेंके जा सके। भारी बारिश की वजह से मैच रेफरी ने मैच को रिजर्व डे के लिए छोड़ दिया है। लेकिन कोलंबो में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है और ऐसी संभावनाएं हैं कि, आज कोलंबो मे भारी बारिश होगी। अगर आज भी बारिश की वजह से खेल प्रभावित होता है तो मैच रेफरी मैच को रद्द घोषित कर देंगे। इस मैच के रद्द होने के बाद भी टीम इंडिया बहुत ही आसानी के साथ फाइनल में पहुँच सकती है।
मैच रद्द होने के बावजूद फाइनल मैच खेल सकती है टीम इंडिया
अगर भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) एक बीच खेला जा रहा एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 का मैच आज बारिश की वजह से रद्द भी हो जाता है तो भी टीम इंडिया बड़ी ही आसानी के साथ फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
इसके अलावा कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो यहाँ तक दावा कर रहे हैं कि, संभावनाएं हैं कि, टीम इंडिया और पाकिस्तान एक बार फिर से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में आमने सामने हो सकती हैं।
कुछ ऐसा होगा आगामी समीकरण
अगर आज एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच खेला गया मैच रद्द हो जाता है तो दोनों ही टीमों के बीच पॉइंट्स बराबर बाँट दिए जाएंगे। सुपर 4 स्टेज के अंदर प्रत्येक टीम को 3 मुकाबले खेलने हैं और टीम इंडिया का यह पहला मुकाबला है इसके बाद भी टीम इंडिया के दो मैच बाकी हैं और अगर टीम इंडिया इन दोनों ही मैचों में जीत दर्ज कर लेती है तो वो फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
कुछ ऐसा है भारत- पाक मुकाबले का हाल
कल का मैच पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रहा है, इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह उनके लिए बहुत ही खतरनाक साबित हुआ है। पहले बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली और रन रेट को कम नहीं होने दिया। टीम इंडिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।
रोहित शर्मा ने 59 गेदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए हैं, वहीं शुभमन गिल ने भी 52 गेदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं और मौजूदा समय मे क्रीज के अंदर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.