केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में बिहार के लिए कुछ भी खास नहीं होने विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गहरी आपत्ति जताई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास ललन सिंह ने शनिवार को विपक्ष को आड़े हाथों लिया. यहाँ तक कि विपक्ष को बिहार में चुनाव नहीं लड़ने की भी बातें कह दी.
उन्होंने कहा कि आज पेश हुए केंद्रीय बजट में बिहार में आईआईटी के विस्तार की घोषणा हुई है, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की बात हुई है, फूड प्रोसेसिंग सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर की घोषणा हुई है। इससे किसानों को लाभ होगा। बिहार में अगर किसानों और नौजवानों को लाभ होने से विपक्ष को आपत्ति है तो वो बिहार में चुनाव लड़ने ना आएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने को ध्यान में रखते हुए देश के हर क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के लिए आज के बजट में जो घोषणाएं की गई हैं, वह सराहनीय है। बहुत लंबे समय के बाद इतना अच्छा बजट पेश किया गया है। पीएम मोदी का जो सपना है कि पूर्वी भारत में जो विकास की गति कम हुई है उसको ध्यान में रखकर खासकर बिहार के लिए कई घोषणाएं हुई हैं जो ऐतिहासिक हैं। पटना में आईआईटी के विस्तार, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण, मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड की घोषणा के साथ अन्य कई सौगात बिहार में विकास की गति को और तेज़ करेगा।
बिहार देश का अहम हिस्सा, विपक्ष बेवजह भ्रम फैला रहा
ललन सिंह ने कहा कि बिहार देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस बजट में उसके विकास को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर बिहार के लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि इस बजट से बिहार को बड़ा लाभ मिलेगा। बजट 2025 पर बिहार में सियासी घमासान जारी है। जहां सत्ता पक्ष इसे ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी बजट बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे बिहार की उपेक्षा करने वाला बजट कह रहा है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर उन्हें बिहार के विकास से आपत्ति है, तो वे यहां चुनाव लड़ने न आएं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बजट के प्रावधान बिहार के विकास को कितना आगे बढ़ाते हैं और इससे आम जनता को कितना फायदा मिलता है।
बिहार को क्या क्या मिला
सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना करने का ऐलान किया। इससे इलाके में फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलने की बात कही गई है.साथ ही उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, बिहार के मखाने की उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार मखाना बोर्ड बनाएगी. बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा. इनको FPO के तहद रखा जाएगा. जिस से मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस से सीधा फायदा बिहार के उन किसानो को होगा जो मखाने की खेती करते है.
ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है. उन्होंने कहा कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है. 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा.
बिहार की साड़ी
बिहार फोकस की झलक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी में भी दिखा. उन्होंने बजट पेश करने के लिए बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी कला वाई साड़ी को चुना.पद्मश्री दुलारी देवी ने निर्मला को यह साड़ी गिफ्ट दी थी. उसे ही पहनकर उन्होंने आज का बजट पेश किया. इसमें साड़ी के बोर्डर पर मछली बना था. साथ ही सुनहले रंग के बॉर्डर और लाल रंग के ब्लाउज में यह साड़ी उन पर काफी आकर्षक लग रही थी.