बिजली का स्मार्ट मीटर माइनस में तो अब 5वें दिन कटेगी बिजली
भागलपुर। बिजली कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर माइनस में जाने के बाद भी तीसरे दिन बिजली नहीं कटेगी। अब तीन दिन की जगह पांचवे दिन बिजली कटेगी। इसके बारे में राज्य मुख्यालय से सभी बिजली सबडिवीजन को निर्देश जारी किया गया है।
यह जानकारी सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन बिजली नहीं कटने से उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होगा। अगर कोई रिचार्ज करना भूल जाएं या किसी कारणवश रिचार्ज नहीं करा सकें तो उन्हें दो दिन अतिरिक्त मौका मिलेगा। अकाउंट माइनस होने के बाद भी पांचवे दिन बिजली कटेगी।
स्मार्ट मीटर रिचार्ज के लिए सीएसपी संचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण स्मार्ट मीटर को लेकर हो रही समस्या के निदान के लिए अब इससे कॉमन सर्विस प्वाइंट को जोड़ा जाएगा। ताकि कॉमन सर्विस प्वाइंट संचालक उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के रिचार्ज के साथ-साथ उनसे जुड़े लाभों के बारे में बता सकें। भागलपुर प्रमंडल के 2170 सीएसपी संचालकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया गया है। स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी की ओर से बताया गया है कि भागलपुर के 1261 और बांका के 909 सीएसपी संचालकों को इस ऑनलाइन प्रशिक्षण से जोड़ा जा रहा है।
होली फैमिली और नगर निगम फीडर बंद रहेंगे
भागलपुर। होली फैमिली और नगर निगम फीडर से 10.30 से 4 बजे तक शुक्रवार को बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। दोनों फीडर क्षेत्र में केबल लगाने का काम कराया जाएगा। अभी यहां खुले तार से बिजली आपूर्ति होती है। यह जानकारी सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने दी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.