Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

थाना प्रभारी सीओ अगर नहीं करते हैं काम तो उसे हम सुधारगे, मेरी गाड़ी में रहता है डंडा- विधायक गोपाल मंडल

GridArt 20230620 185100386

भागलपुर। जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मण्डल अपने विवादित कारनामों और बयानों से सुर्खियों में रहते है और अब फिर गोपाल मण्डल ने ऐसा बयान दे दिया है जो सीएम नीतीश के लिए टेंशन है। दरअसल नवगछिया में एक विवाह भवन में आयोजित जदयू की कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई थी। मंच से गोपाल मण्डल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लोग कहते हैं जमीन का मोटेशन नहीं होता है कोई काम नहीं होता है। व्यवस्था लचर है लेकीन हमको चुनकर भेजे है न ऊपर सब कुछ होगा। हमारी सरकार मजबूत है हर काम करने के लिए तैयार है लेकिन पूरे बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं लेकिन सुधारेगा कौन हमारे जैसा गोपाल मण्डल सुधारेगा। काम नहीं होगा तो हम गाड़ी में डंडा भी रखते है एक ही बात कहते है काम करोगे या हम आएं।

काम होने लायक है तो करो नौकरी खतरे में मत डालो। अब सवाल है कि क्या बिहार में क्या विधायक के डंडे से सीओ और थाना प्रभारी काम करेंगे। काम मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के लिए विभाग है उसके सचिव है वरीय अधिकारी है वो विभागीय स्तर से कार्रवाई करेंगे लेकिन गोपाल मण्डल के बयान से तो साफ जाहिर हो रहा है कि काम मे लापरवाही बरतने वाले सीओ को थाना प्रभारियों को वो डंडा से पिटेंगे।

GridArt 20230620 185100386

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *