तेजस्वी है तो ताकत है… लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गाना, आप भी सुनिए

GridArt 20240510 132248751GridArt 20240510 132248751

बिहार में चौथे चरण के चुनाव को लेकर पांच संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए महज 48 घंटे शेष रह गया है। इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.), बेगूसराय एवं मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में चुनाव है। एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

इस बीच गुरुवार की शाम आरजेडी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया एक्स के एकाउंट पर ‘तेजस्वी है तो ताक़त है’ गाना लांच किया।

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के साथ ही लिखा है कि ‘तेजस्वी है तो ताक़त है / इंक़लाब और क्रांति की ये तो अमानत है / सबको शिक्षा सबको प्रगति, सबकी हिफ़ाज़त है / तेजस्वी है तो ताक़त है, तेजस्वी है तो ताक़त है।’ लांच किए गए गाना का वीडियो कुल 3.56 मिनट का है। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को अपार जनसमूह के साथ प्रदर्शित किया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts
whatsapp