भागलपुर में दुर्गा पूजा के दौरान बिजली कटी तो इन नंबरों पर करे कॉल

Screenshot 20231023 075512 Chrome

दुर्गा पूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली उपलब्ध करने के लिए कंपनी ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। शहरी क्षेत्र में इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित की गई है। शहर में तार टूटने, फ्यूज उड़ने, ट्रांसफॉर्मर जलने या अन्य कारणों से बिजली बाधित होने पर उपभोक्ताओं के कॉल पर समस्याओं का समाधान कर आपूर्ति बहाल की जाएगी। इसके लिए सहायक अभियंता, जेई व लाइनमैनों को लगाया गया है। बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता कुमार गौरव पांडेय ने अभियंताओं को निर्देश दिया है कि दुर्गा पूजा पर 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाए।

बिजली में खराबी आए तो यहां करें कॉल

तिलकामांझी, विद्युत सब डिवीजन 9264437085

मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन : 9264437084

अलीगंज विद्युत सब डिवीजन: 9264437089

नाथनगर विद्युत सब डिवीजन: 9262391869

मोजाहिदपुर : सहायक अभियंता 9264428002

मिरजानहाट सेक्शसन, जेई 9264428004

मोजाहिदपुर सेक्शन, जेई 9264428005

नयाबाजार सेक्शन, जेई : 9264428006

तिलकामांझी : सहायक अभियंता 9264428011

कोर्ट एरिया उत्तरी सेक्शन, जेई 9264428013

कोर्ट एरिया दक्षिणी सेक्शन, जेई 9264428014

तिलकामांझी सेक्शन, जेई 9264428012

नाथनगर सेक्शन, जेई : 9264428008

नाथनगर : सहायक अभियंत 9264428007

विश्वविद्यालय सेक्शन, जेई 9264428009

चंपानगर सेक्शन, जेई : 9264428010

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.