कश्मीर घाटी में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह खास खबर है। बतां दें कि जम्मू कश्मीर में दिन- प्रतिदिन बर्फबारी हो रही है जिसके चलते इन दिनों एक बार फिर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन आप को बता दें कि जम्मू-कश्मीर में केवल ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी इलाकों बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। इसलिए आप को बतां दें कि यदि आप भी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसी जगहों पर आ सकते हैं। यहां आप को असल में बर्फबारी देखने मिलेगी।
आप को यह भी बता दें कि पर्यटक श्रीनगर की डल झील का भी आनंद ले सकते हैं, इस दौरान महिला और पुरुष पर्यटक डल झील का भ्रमण करते नजर आ रहे हैं। इस बीच श्रीनगर समेत पूरी घाटी के पर्यटक मैदानी इलाकों में बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।