बिहार के रोहतास में हत्या, चोरी, दुष्कर्म जैसी घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके का है जहां बारह पत्थर मोहल्ले में रविवार की रात हमलावरों ने घात लगाकर एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया. बचाने आए उसके दोस्त पर भी बदमाशों ने हमला किया है. हमले में घायल युवक मनीष कुमार को चिंताजनक स्थिति में जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
रोहतास में चाकूबाजीः इस संबंध में इलाजरत घायल युवक के भाई ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बारह पत्थर वार्ड संख्या 35 निवासी अशोक सिंह के पुत्र सरोज कुमार सिंह ने कहा है कि रविवार की शाम उनका भाई मनीष कुमार घर से अपने दोस्त कासिम अंसारी के साथ संकट मोचन हनुमान मंदिर जा रहा था. तभी रास्ते में गली नंबर दो में पहले से घात लगाए आदित्य सोनी, उसका भाई जितेंद्र उर्फ विष्णु, सत्येंद्र सोनी तथा पिता हीरा सेठ ने मनीष कुमार पर चाकुओं से हमला कर दिया. बचाने गए कासिम अंसारी पर भी हमला किया गया।
युवक की स्थिति गंभीरः मनीष कुमार के परिजन जब पहुंचे तो शरीर में कई जगह चाकू के निशान थे. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने चिंताजनक स्थिति में एनएमसीएच रेफर कर दिया. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी ने अपने वाहन से घायल को नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया और इलाज शुरू कराया. डॉक्टरो के मुताबिक फिलहाल चिंताजनक स्थिति में घायल मनीष कुमार का इलाज चल रहा है।
परिवार को बर्बाद करने की धमकीः घायल युवक के परिजनों ने प्राथमिकी में कहा है कि हमला करने वाले सभी दबंग प्रकृति के हैं. उन लोगों ने धमकी भी दी है. कहा कि यदि पुलिस से शिकायत की तो पूरे खानदान को बर्बाद कर दिया जाएगा. नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार इस घटना की जांच में जुटे हैं. आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
“घटना की जानकारी मिली है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल चाहे जो भी होंगे उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” -शिवेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष