सरकार बनी तो कांस्टेबल भर्ती दौड़ में हुई युवकों की मौत की जांच कराएंगे : पीएम मोदी

Pm modi

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में उत्पाद विभाग में कांस्टेबल की नौकरी के लिए दौड़ के दौरान 15 युवकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा के नाम पर राज्य में 15 से ज्यादा युवाओं की जान चली गई। मां के लाडले और बहनों के प्यारे भाई प्रदेश सरकार की अव्यवस्था के शिकार हो गए।

पीएम ने कहा, “झारखंड सरकार मृत युवकों के परिवार वालों का दर्द समझने के बदले उनके जख्मों को कुरेदने में लगी है। मैं जान गंवाने वाले युवाओं को श्रद्धांजलि देता हूं। झारखंड में कुछ ही महीनों के बाद भाजपा सरकार बनेगी तो सारे मामले की जांच कराई जाएगी। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।”

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान युवाओं से जुड़ी समस्याओं का प्रमुखता से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं। इस सरकार ने हर साल जेपीएससी, जेएसएसी की परीक्षाएं कराने का वादा किया था, लेकिन उसके बदले यहां नौकरी बेचने वाले गिरोह पनप रहे हैं। पेपर लीक करने वालों को शह दी जा रही है। हर परीक्षा गड़बड़ियों का शिकार है। ऐसी राज्य सरकार को झारखंड से हटाना ही होगा।

उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम को झूठ और लूट की पार्टी बताते हुए कहा कि ये लोग जब भी कुछ देने की बात करें तो सावधान हो जाइए। जेएमएम को कांग्रेस से ही लूट की ट्रेनिंग मिली है। ये लोग लोकलुभावन योजनाओं के नाम पर आपकी जेब पर डाका डालेंगे। झारखंड में मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास में अवैध वसूली हो रही है। यहां तक कि केंद्र सरकार की योजनाओं में भी वसूली की जा रही है। जनता को लूटना ही जिनका पेशा हो, वो आपको कभी भी कुछ देंगे क्या?

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि झारखंड की जनता राज्य के विकास के लिए वोट करेगी। हमारी सरकार वादे करने के बाद उन्हें पूरा करने में यकीन रखती है। हमने लोकसभा चुनाव में तीन करोड़ गरीबों को मकान देने का वादा किया था। यह वादा हम पूरा कर रहे हैं। इसी तरह हमने 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की गारंटी का वादा किया था। कुछ दिन पहले हमने इस फैसले पर भी मुहर लगा दी। हम अपने वादे के अनुसार, हर घर तक जल पहुंचा रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.