बक्सर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि यदि राजद की सरकार बनी तो माई-बहिन योजना के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति माह दिये जाएंगे। जो गैस सिलेंडर बारह सौ में मिल रहा है, वह पांच सौ रुपये में उपलब्ध होगा। दो सौ यूनिट बिजली भी मुफ्त होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बीच उन्होंने सबको चुनावी समर जीतने का पाठ पढ़ाया। बीते मंगलवार की शाम ही तेजस्वी यादव बक्सर पहुंच गए थे। रात्रि प्रवास के बाद बुधवार को उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। शहर के पांडेयपट्टी स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली। करीब छह सौ लोग मौजूद रहे। सभागार में राजद के पंचायत से लेकर जिला कमेटी के अध्यक्ष तक उपस्थित थे। अन्य कार्यकर्ता भी। तेजस्वी ने सबसे बारी-बारी बातचीत की।