सरकार बनी तो शराबबंदी को उठाकर फेंक देंगे: प्रशांत किशोर

IMG 20241002 WA0124IMG 20241002 WA0124

प्रशांत किशोर ने अपने नए दल जन सुराज पार्टी का ऐलान कर दिया है। नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने के बाद प्रशांत किशोर अपने संबोधन में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राज्य के सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं पर जुबानी हमला बोला। प्रशांत किशोर ने इस दौरान बिहार में शराबबंदी पर भी अपनी बात रखी। प्रशांत किशोर ने कहा, ‘हमारी सरकार बनेगी तो एक घंटे के अंदर शराबबंदी को उठाकर फेंक देंगे। शराबबंदी और पढ़ाई का लेना-देना है।

अगर बिहार में विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था बनानी है तो 5 लाख करोड़ रुपये चाहिए। शराबबंदी हटाएंगे तो उससे आने वाले टैक्स का पैसा बजट में नहीं जाएगा। नेताजी की सुरक्षा, सड़क, बिजली और पानी में नहीं खर्च होगा। उस पैसे को सिर्फ नई शिक्षा व्यवस्था बनाने में खर्च किया जाएगा। हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का शराबबंदी से नुकसान हो रहा है। अगर 20 साल तक इस पैसे को खर्च करें तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदल जाएगी।’

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार का बदलाव ही हमारा लक्ष्य है। प्रशांत किशोर ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि अनाज, सड़क और बिजली के लिए वोट करते रहे हैं अब बच्चों की पढ़ाई के लिए वोट कीजिए। वोट किसी को दीजिए पर मुद्दा यही रखें। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वोट किसे देते हैं यह अहम नहीं, महत्वपूर्ण यह है कि किसके लिए वोट देते हैं, किन मुद्दों पर देते हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर नवंबर में हम चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव जीत गए तो इन नेताओं का बोरिया-बिस्तर समेटा जाएगा। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप के भरोसे ठान रहे हैं इसी साल नवंबर में इनका हिसाब-किताब कर दिया जाए। चार विधानसभा क्षेत्रों में महारथियों को धूल चटाना है तो ये सेना लगेगी, आप तैयार हैं ना।

Related Post
Recent Posts
whatsapp