कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि बिहार में लोकसभा की सीटों पर पार्टी को ‘सम्मानजनक’ हिस्सा नहीं मिलने की स्थिति में न केवल कांग्रेस बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूरे ‘महागठबंधन’ पर असर पड़ेगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने यह बयान तब दिया जब उनसे मीडिया के एक वर्ग में चल रही अटकलों के बारे में यह पूछा गया कि पार्टी को आगामी आम चुनावों में 40 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को महज चार सीटों की पेशकश की जाने वाली है।
अखिलेश सिंह ने कहा, “अगर कांग्रेस केवल चार सीटों पर चुनाव लड़ती है तो जेडीयू सहित पूरे महागठबंधन को नुकसान होगा, हालांकि हम यह नहीं कह रहे हैं कि हमें नौ दी जाए क्योंकि 2019 में हम उतने पर लड़े थे.” मीडिया के एक वर्ग में यह बात सामने आई है कि जेडीयू अपने लिए 17 सीटें चाहता है, जितनी उसने पांच साल पहले लड़ी थी और इनमें से उसे एक को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने कहा, ‘हमारे पास 16 सीटें हैं. इन पर दावे या किसी भ्रम का सवाल नहीं उठना चाहिए. कांग्रेस की जो भी मांग हो, उसे बताना चाहिए. राजद के लिए भी यही बात है. हम सीट बंटवारे पर अंतिम चर्चा के लिए राजद के साथ बैठकर चर्चा करेंगे.’