अगर आप भी बनेंगे अफसर तो गांववाले ऐसे करेंगे स्वागत, 67वीं BPSC क्रैक कर बने SDM

GridArt 20231107 085636470

ज्ञान की धरती नालंदा आज एक बार फ़िर से गौरांवित महसूस कर रही है. क्योंकि BPSC 67वीं का फाइनल परिणाम घोषित हो चुका है. जिसमें ज़िले के 4 प्रतिभागियों ने इस बार अपना परचम लहराया है. जिनमें एक लड़की व 3 लड़का शामिल हैं. इनमें सबसे पहला नाम नालंदा के नूरसराय प्रखंड मनारा गांव निवासी संतोष कुमार के इकलौते पुत्र रौशन कुमार जिनके पिता का व्यवसाय है. रौशन कुमार ने 18वीं रैंक हासिल कर डीएसपी पद के लिए चयनित किए गए हैं।

एसडीएम के पद पर हुआ चयन: दूसरे सफल प्रतियोगी नूरसराय प्रखंड के परिऔना गांव निवासी गिरीश कुमार जो LIC कर्मी के पुत्र अमरनाथ कुमार हैं. जिन्होंने तीसरी बार में 19वीं रैंक हासिल कर एसडीएम पद के लिए चयनित किए गए हैं. इससे पहले बिहार के बक्सर ज़िला के नावानगर में श्रम परिवर्तन पद पर कार्यरत हैं. ये पहले ही प्रयास में सफलता मिला था. जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय बिहारशरीफ रहकर बीसीए किया. उसके बाद दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी की।

गांव वालों ने स्वागत में की पुष्प वर्षा : अमरनाथ कुमार की सफलता को देखकर गांव में जश्न का माहौल था. घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ था. जिसे आप इस तस्वीर को देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं. मां आशा देवी गृहणी हैं. अमरनाथ के स्वागत के लिए ग्रामीणों द्वारा पुष्प की वर्षा की गई साथ ही आम व खास लोगों ने बुके और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. जिनमें एडीजे प्रदीप कुमार व शिक्षक के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

फूलमाला से नए अफसर साहब का स्वागत: वहीं, करायपरसुराय प्रखंड के फरासपुर गांव निवासी किसान पिता किशोर प्रसाद व नियोजित शिक्षिका उर्मिला कुमारी के पुत्र धनराज कुमार ने 21वां रैंक हासिल कर एसडीएम पद के लिए चयनित हुए हैं. जिनके गांव पहुंचने पर स्थानीय हिलसा विधायक प्रेम मुखिया सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान एसडीएम के लिए चयनित होने के बाद सफलता का राज बताया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts