‘सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का’, गोपाल मंडल के विवादित बयान पर गिरिराज ने लालू-नीतीश पर कसा तंज

images 24

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू (JDU) के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) द्वारा शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में खुलेआम पत्रकारों को गाली दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर बीजेपी (BJP) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब ‘सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का’. बीजेपी ने इसे जंगल राज पार्ट दो बताते हुए ऐसे विधायक को बर्खास्त करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इसके लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उनकी शह पर गोपाल मंडल यह सब कर रहे हैं. बिहार में जंगलराज पार्ट 2 सुपर आ गया. लालू यादव-राबड़ी के राज में भी ऐसा ही होता था.

हरि सहनी ने बर्खास्त करने तक की मांग कर दी

गिरिराज सिंह ने एक कहावत का हवाला देते हुए कहा कि एक कहावत है कि सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का. यह कहावत आरजेडी और जेडीयू दोनों पर लागू होता है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने ऐसे विधायक को बर्खास्त करने तक की मांग कर दी. सहनी ने कहा कि जिस तरह पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते विधायक द्वारा पत्रकारों को गाली दी गई उससे आज बिहार शर्मसार हुआ है.

‘क्या विधायक को रिवॉल्वर लहराते अस्पताल में जाना शोभा देता है’

हरि सहनी ने कहा कि बिहार के इतिहास में कभी पत्रकारों को ऐसा अपमानित नहीं होना पड़ा. सबसे आश्चर्य की बात है कि इसके लिए न अभी तक मुख्यमंत्री और न ही पार्टी के अध्यक्ष ने माफी या गलती मानी. पत्रकारों ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सिर्फ उनसे सवाल किया था कि क्या एक विधायक को रिवॉल्वर लहराते अस्पताल में जाना शोभा देता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के चहेते विधायक होने के कारण पार्टी के किसी भी नेता में इतनी हिम्मत नहीं की वे इन्हें समझा भी सके. जेडीयू या तो इन्हें पार्टी से बर्खास्त करे या फिर पार्टी नेतृत्व पत्रकारों से माफी मांगे.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.