Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आप बिहार में हैं तो खुश हो जाइये, अगले 3 घंटे झमाझम होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपेडट

GridArt 20240606 132034059

बिहार में गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग पटना के अनुसार फिलहाल राज्य वासियों को अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बारिश की बूंदों से दो-चार होना पड़ेगा. जहां एक ओर गर्मी से निजात मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ किसान अपने खेतों में उर्वरक छींट सकेंगे।

इन जिलों के लिए अलर्ट हुआ जारी : मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, गोपालगंज, सिवान, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और बक्सर जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वर्षा होगी. इसके साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

बगहा में झमाझम बारिश : इधर, गुरुवार सुबह बगहा में मौसम ने अंगड़ाई ली. काले बादलों से आसमान ढंक गया और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. किसानों का कहना है कि बारिश से फायदा होगा लेकिन आंधी से आम, केला और मक्का की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

समय से पहले आ सकता है मॉनसून : कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में इस साल समय से पहले ही मॉनसून दस्तक दे देगा. 15 जून को मॉनसून के आने की खबर थी. हालांकि कहा जा रहा है कि 12 या 13 जून को ही बिहार में मॉनसून आ जाएगा. क्योंकि केरल में भी इस साल मॉनसून ने पहले दस्तक दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसबार ज्यादा बारिश होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *