‘सदन में नहीं आ रहे हैं तो इस्तीफा दे दें’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तेजस्वी पर निशाना

GridArt 20240223 131634084

पथ निर्माण मंत्री और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा के बाद विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर भी निशाना साधा और विधानसभा से गैरहाजिर रहने पर तेजस्वी से इस्तीफा मांगा।

‘झमेला ही झमेला’ : विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी खेला करने चले थे लेकिन जिंदगी के खेल में सफल नहीं हो सके, कई झमेले जरूर कर गये हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि आज जिस विभाग के अंदर जा रहा हूं वहां झमेला ही झमेला है. पीएचईडी के अंदर भी वही हाल है और पथ निर्माण विभाग में अगवानी घाट पुल की कोई घटना न हो जाए, उसके लिए बेहतर काम करना चाहते हैं।

‘पूर्व पथ निर्माण मंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद रहेंगे और उनके अनुभव का लाभ होगा लेकिन बिहार के यह ऐसे नेता प्रतिपक्ष हैं जब सदन चलता है तो जनता के बीच विश्वास लेने जाते हैं और सदन बंद रहता है तो दिल्ली मैं विश्वास हासिल करते हैं. नेता प्रतिपक्ष का अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह नहीं करना यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्य है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यदि सदन नहीं आते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.’ विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम

‘जनता के साथ धोखा है जन विश्वास यात्रा’: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर भी बड़े सवाल उठाए. विजय सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों ने जनता की कमाई लूटकर अपने लिए अकूत संपत्ति बनाई वे लोग आज जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. ये जनता के साथ एक धोखा है. तेजस्वी को जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सदन के अंदर रहना चाहिए।

‘डबल इंजन की सरकार में निखरेगा बिहार’: विजय सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश शानदार प्रगति कर रहा है और आनेवाले दिनों में डबल इंजन सरकार की कई योजनाओं से बिहार के विकास को नयी दशा और दिशा मिलेगी।

बता दें कि 12 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. 12 फरवरी को ही नीतीश कुमार की नयी सरकार ने विश्वास मत भी हासिल किया था. जिसके बाद 13 फरवरी को सदन में बिहार का बजट पेश किया गया. वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 20 फरवरी से ही सदन जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं और सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.