लाठी लेकर आओगे तो शरीर की पूरी हड्डी चूर-चूर कर देंगे: सुधाकर सिंह को BJP के मंत्री की खुली चेतावनी
RJD के एमपी सुधाकर सिंह के लाठी से पीटने वाले बयान पर बिहार की राजनीति गर्म हो गयी है. आज बीजेपी के मंत्री ने सुधाकर सिंह को खुली चेतावनी दी- लाठी मारने की बात भूल जाइये, अगर किसी कार्यकर्ता पर अंगुली भी उठायी तो अंगुली काट लेंगे. हमारे पास भी लाठी की कमी नहीं है. मंत्री ने कहा कि अगर लाठी लेकर आओगे तो सारे शरीर की हड्डी चूर-चूर कर देंगे. एक भी हड्डी साबूत नहीं बचेगा. हाथ उठाओगे तो हाथ तोड़ देंगे, अंगुली दिखाओगे तो अंगुली काट लेंगे. अब बिहार में तुम्हारा गुंडई और लाठी डंडा चलने वाला नहीं है.
बता दें कि बिहार के चार विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहे हैं. इनमें कैमूर जिले का रामगढ़ क्षेत्र भी शामिल है. रामगढ़ से पूर्व विधायक औऱ बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को एक सभा में कहा था कि पिछले चुनाव में सिर्फ 3 जगहों पर बीजेपी वालों को पीटे थे लेकिन इस बार 300 बूथों पर बीजेपी के लोगों को लाठी से पीटेंगे.
आरजेडी के एमपी ने सुधाकर सिंह लोगों से कहा था कि याद रखना की उप चुनाव में विधायक सिर्फ एक साल के लिए चुना जायेगा. लेकिन सुधाकर सिंह पांच साल तक एमपी रहेगा. अगर कोई दूसरा विधायक चुना भी जायेगा तो उसे घुटना टेकवाना मुझे आता है. दरअसल रामगढ़ क्षेत्र से इस दफे सुधाकर सिंह के भाई और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी के मंत्री का तीखा जवाब
सुधाकर सिंह को आज बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने जवाब दिया. रामगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री संतोष सिंह ने कहा-मैं दावे के साथ कहता हूं कि जिस दिन लाठी लेकर आयेगा, उस दिन उसका एक हड्डी नहीं बचेगा. सारा हड्डी चूर-चूर हो जायेगा. एक-एक हड्डी चूर-चूर हो जायेगा. वो लालू जी का जमाना गया. तुम्हारे पास लाठी है तो मेरे पास भी लाठी है. तुम लाठी के दम पर बिहार में डबल इंजन की सरकार के विकास की यात्रा को नहीं रोक पाओगे.
मंत्री संतोष सिंह ने जनसभा में लोगों से कहा कि आप लाठी वालों से डरियेगा नहीं. लाठी लेकर हम भी खड़े हैं. उन्होंने मंच पर बैठे बीजेपी के उम्मीदवार अशोक सिंह को इशारा करते हुए कहा कि अशोक भैया भी लाठी रखे हैं. उनके पास भी लाठी की कमी नहीं है. हमारे एक कार्यकर्ता पर हाथ उठायेगा तो हाथ तोड़ देंगे. अगर अंगुली उठाओगे तो अंगुली काट लेंगे. हमारे पास इतनी ताकत है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.