Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाई हो तो खान सर जैसा हो… 10,000 लड़कियों से बंधवाया राखी, सबको खिलाया 5 स्टार होटल वाला खाना

BySumit ZaaDav

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230901 163348891

देशभर में मशहूर पटना के खान सर ने रक्षाबंधन के दिन करीब 7 हजार छात्राओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई है। चर्चित शिक्षक खान सर ने रक्षाबंधन को लेकर अपने कोचिंग में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें खान सर से पढ़ने वाली अलग-अलग बैच की करीब 10 हजार से ज्यादा छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई थी। जहां एक-एक कर करीब 4 हजार लड़कियों ने खान सर की कलाई पर राखी बांधी।

रक्षाबंधन के मौके पर खान सर की कोचिंग में विशेष व्यवस्था की गई थी. आलम यह था कि पैर रखने की भी जगह नहीं थी. वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार खान सर कोचिंग में पढ़ने वाली सभी लड़कियों से राखी बंधवाते हैं. इस साल भी ऐसा ही कार्यक्रम रखा गया।

दस हजार से भी ज्यादा लड़कियां इस रक्षाबंधन के कार्यक्रम में जुट गई. खान सर भी सभी के पास घूम-घूम कर राखी बंधवा रहे थे. कार्यक्रम खत्म होते-होते खान सर का हाथ राखियों से भर गया. राखियों की संख्या लगभग 7000 हो गई. इसके बाद खान सर ने कहा कि इतना ज्यादा राखी हो गया कि चार पांच आदमी से खुलवाना पड़ेगा।

खान सर की प्रसिद्धि किसी से छिपी हुई नहीं है. रक्षाबंधन के दिन तो गुरु-शिष्य नहीं, बल्कि भाई-बहन का प्रेम कोचिंग में देखने को मिलता है. भद्रा से पहले राखी बंधवाने के लिए खान सर ने अपने कोचिंग में आज ही रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा. इस कार्यक्रम में अपनी बहनों यानी कि पढ़ने वाली लड़कियों के लिए खाने का भरपूर प्रबंध किया गया था. सभी छात्राएं सुबह से राखी लेकर कोचिंग पहुंचने लगी. जब खान सर राखी बंधवाने के लिए अपनी बहनों के बीच पहुंचे तो राखी बंधवाने का सिलसिला घंटों चला।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *