अगर आपने भी ख़रीदा है नया AC, तो भूलकर न करें ये गलतियां, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने!

zoom237

हम गर्मी से बचने के लिए पंखा चलाते हैं, कूलर चलाते हैं और जिनके पास AC है वो इसका इस्तेमाल करते हैं। AC महंगा जरूर आता है, लेकिन इसकी हवा गर्मी से राहत दिलाने में काफी असरदार होती है। पर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि AC चलाने पर बिजली का बिल भी काफी आता है।

Air Conditioner Tips : इन सबके बीच अगर आपने नया AC खरीदा है, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका नया एसी खराब तक हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये गलतियां क्या हैं? तो चलिए बिना देर किए जानते हैं आपकी किन गलतियों के कारण एसी खराब हो सकता है। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं…

पहली गलती
Air Conditioner Tips : ज्यादातर लोग एसी तो खरीद लेते हैं, लेकिन उसकी देखरेख नहीं कर पाते हैं। जैसे- उसकी सफाई का ध्यान रखना आदि। जब सीजन खत्म हो जाता है, तो कई लोग एसी को कवर से भी नहीं ढकते जिससे इसके अंदर धूल जाती रहती है और इसमें दिक्कतें भी आ सकती है आदि। इसलिए ऐसी गलती करने से बचें।

दूसरी गलती
कई लोग सबसे ज्यादा गलती ये करते हैं कि वो समय पर एसी की सर्विस नहीं करवाते हैं, जिससे एसी सबसे जल्दी खराब हो सकते हैं। एसी की सर्विस न कराने पर इस पर दबाव पड़ता है और इससे फिल्टर समेत अन्य पार्ट्स खराब हो सकते हैं। ऐसे में सर्विस जरूर करवाएं। इसके अलावा गैस का ध्यान रखें।

तीसरी गलती
Air Conditioner Tips : कई बार बिजली के ज्यादा कट लगने या वोल्टेज के कम ज्यादा होने की वजह से भी एसी खराब हो जाते हैं। लोग ध्यान नहीं देते और स्टेबलाइजर नहीं लगवाते जबकि, ऐसा नहीं करना चाहिए। इसलिए स्टेबलाइजर जरूर लगवाएं।

चौथी गलती
आपके घर में अगर विंडो एसी है, तो एक गलती कभी न करें वरना आपका ये एसी खराब हो सकता है। दरअसल, विंडो एसी को वेंटिलेशन जरूर चाहिए होता है। इसलिए इसे ऐसी जगह लगाएं जहां ये सुविधा हो। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका विंडो एसी खराब तक हो सकता है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts