जज्बा हो तो ऐसा ! बाढ़ पर भारी देशभक्ति का जुनून, पानी से घिरे स्कूल में शान से लहराया तिरंगा

GridArt 20240816 082906434

देशभक्तों ने सीने पर गोलियां खाकर हमें आजादी दिलाई तो क्या हम गंगा नदी की उफान का सामना कर अपने विद्यालय में झंडा नहीं लहरा सकते. यही जोश और जज्बा दिखा खगड़िया जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ियासी के शिक्षकों में, जिन्होंने बाढ़ के पानी में घिरे स्कूल में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।

स्कूल में पानी, दिल में देशभक्ति का जुनूनः दरअसल खगड़िया में गंगा में बढ़े जलस्तर के कारण जिले के गोगरी और परबत्ता प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में घिरे हुए हैं. परबत्ता प्रखंड का गोढ़ियासी गांव भी बाढ़ की चपेट में है. यहां स्थित राजकीय उत्क्रिमत मध्य विद्यालय भी बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. पानी भरे होने के कारण फिलहाल पढ़ाई बंद है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस को लेकर विद्यालय के शिक्षकों के दिल में देशभक्ति का ऐसा जज्बा उमड़ा कि वो बाढ़ के पानी पर भारी पड़ा।

शिक्षकों ने स्कूल में किया ध्वजारोहणः स्कूल के चारों ओर पानी भरा है. ऐसे में ध्वजारोहण काफी मुश्किल लग रहा था. लेकिन शिक्षकों ने हार नहीं मानी. स्कूल के सभी शिक्षकों ने स्थानीय नाविकों के सहयोग से कई नावों को जोड़ा और नाव पर ही व्यवस्था बनाकर ध्वजारोहण किया और तिरंगा आसमान में बड़ी शान से लहरा उठा. सबने विश्वविजयी तिरंगे को सलामी दी और जयहिंद का घोष भी किया।

जज्बे की सराहनाः स्कूल के शिक्षकों की देशभक्ति के इस जज्बे की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं शिक्षकों का कहना है कि बाढ़ के पानी में घिरे होने के कारण स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाना काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से हमलोगों ने हर हाल में ध्वजारोहण का फैसला किया और नाव के सहारे कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts