Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं…’, Kangana Ranaut की Tejas का धांसू टीजर रिलीज; पायलट लुक में दिखा फाइटर अंदाज

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 2, 2023
GridArt 20231002 113619341

कंगना रणौत अपनी आने वाली फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंगना रणौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म तेजस बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अब कंगना ने आज गांधी जयंती के खास मौके पर अपनी फिल्म तेजस का टीजर रिलीज कर दिया है, जो कि बहुत दमदार है। इस टीजर में कंगना का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। एयरफोर्स पाइलेट के रूप में कंगना रणौत जंच रही हैं। फैंस को कंगना की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’

तेजस का टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाले बीजीएम और प्रेरणादायक होने के साथ ही गर्व महसूस कराने वाले सीन्स से भरपूर है। टीजर असल में देश के गौरव को जगाते हुए, एक्शन से भरपूर रोमांच की गारंटी देता है। इसके अलावा, टीजर ने अपने ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’ डॉयलोग के साथ दर्शकों के बीच जोश भर दिया है, दूसरी तरफ यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर के लिए टीजर को देखने के बाद उत्साह बढ़ गया है, जो 8 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है।

https://www.instagram.com/kanganaranaut/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1580e537-9167-4754-b209-04fcd4f01669&ig_mid=69DE352E-7D81-4F80-97D0-3F2E0CD0C2CF

तेजस गिल पर आधारित है फिल्म

बता दें कि तेजस एक वायु सेना पायलट तेजस गिल की कहानी है और फिल्म उसी पर आधारित है। बता दें कि तेजस के जरिए मेकर्स का उद्देश्य हर एक भारतीय को प्रेरित करना और उन्हें गर्व महसूस कराना है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे वायु सेना के पायलट अपने रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।

कब होगी रिलीज

आरएसवीपी द्वारा निर्मित तेजस में कंगना रणौत मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading