Facebook Messenger का करते हैं इस्तेमाल तो दें ध्यान, बंद होने जा रही है ऐप्लीकेशन; पढ़े पूरी रिपोर्ट
अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और इसके मैसेंजर ऐप्लीकेशन को यूज करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर का एक ऐप्लीकेशन बहुत जल्द बंद हो सकता है। कुछ यूजर्स को इस संबंध में मैसेज भी भेजा जा रहा है। अगर आप भी मैसेज के लिए या फिर चैटिंग के लिए फेसबुक के मैसेंजर ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका बैकअप ले सकते हैं।
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक अपने Messenger Lite App को अगले महीने बंद कर सकता है। कंपनी लाइट वर्जन ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मैसेज भी सेंड कर रही है कि चैटिंग करने के लिए ओरिजनल मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करें।
अगले महीने बंद हो जाएगा ऐप्लीकेशन
कंपनी ने नए यूजर्स के लिए ऐप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। अब आप प्ले स्टोर पर इस ऐप को सर्च नहीं कर पाएंगे। Messenger Lite App ऐप मौजूदा यूजर्स के लिए अगले महीने की 18 तारीख से बंद हो जाएगा इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप इस तारीख से पहले चैटिंग में मौजूद जरूरी चीजों का बैकअप बना लें।
2016 में लॉन्च हुआ था ऐप्लीकेशन
आपको बता दें कि मेटा ने 2016 में फेसबुक मैसेंजर ऐप्लीकेशन के लाइट वर्जन को लॉन्च किया था। इस सॉफ्टवेयर को उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया गया था जिनके पास कमजोर स्मार्टफोन था जिसमें हैवी सॉफ्टवेयर को चलाना मुश्किल होता था। Messenger Lite App फेसबुक मैसेंजर की तुलना में कम स्पेस लेता है और साथ ही इसका प्रोसेसिंग टाइम भी काफी कम है। मेटा ने इससे पहले iOS के लिए 2020 में मैसेंजर लाइट ऐप को बंद कर दिया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.