पूर्व मध्य रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है. हर साल की तरह इस साल भी रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई कि उत्तर बिहार के रास्ते भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे होली में आने वाले बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी
रेलवे चलाएगी होली स्पेशल ट्रेन: दरअसल होली को लेकर पहले से ही सभी टिकट्स की बुकिंग हो चुकी है, और अब सीट उपलब्ध नहीं हैं. जिसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इन स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि रक्सौल से आनंद विहार के लिए और सहरसा से अम्बाला कैंट के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24 मार्च एवं 31 मार्च को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को सोमवार को आनंद विहार से 20.00 बजे बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
इन रुटों पर रक्सौल-आनंद विहार चलेगी ट्रेन: अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2बी का 01 कोच, 3बी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 05 और साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे।
सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस: वहीं गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 21 मार्च एवं 28 मार्च को सरहसा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 23 मार्च एवं 30 मार्च को अम्बाला कैंट से 03.40 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।