Diwali पर करना है मां लक्ष्मी को खुश, भूल कर भी न करें ये गलतियां

diwali 2020 1605068395

दीवाली का त्योहार आने वाला है और लोगों द्वारा जोरो-शोरों से तैयरियां की जा रही है। दीवाली प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे हर वर्ग के लोगों द्वारा पूरी श्रद्धा और धुमधाम से मानाया जाता है। दीवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने के अपार धन और दौलत की प्राप्ति होती है। दीवाली के दिन लक्ष्मी मां धरती लोक पर आती हैं और भक्तों पर कृपा करती है।

मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान हम कई गलतियां कर देते हैं जिससे मां रूठ सकती हैं। पूजा के दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप कर कृपा बनी रहे। इस दिन भूल कर भी शराब व तामसिक भोजन जैसे – मांस प्याज, लहसुन और अंडे आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं लोहे के बर्तनों का भी इस दिन प्रयोग नहीं करना चाहिए। दिवाली के दिन किसी को पैसे उधार नहीं देने चाहिए और पूजा के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। जूते-चप्पलों को पूजा स्थल से दूर रखना चाहिए और अपनी पत्नी, मां, बहन और बेटी का अनादर नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही दिवाली की रात अखंड दीया जलाना चाहिए।

आपको बता दें कि दीवाली की पूजा प्रदोष काल के दौरान करनी चाहिए। घर को अच्छी तरह से साफ करने के बाद मां की प्रतिमा की स्थापना कर फल, फूल और सोना और चांदी की वस्तुएं मां को चढ़ानी चाहिए। दिवाली की दीपक जलाने चाहिए और पूरे घर को रोशन करना चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर रंगोली और कुमकुम और हल्दी से स्वस्तिक बनाना चाहिए। इस दिन घर में सात्विक भोजन बनाना चाहिए और शांति और पवित्रता बनाए रखनी चाहिए।