बैंक से 50 हजार से अधिक रकम निकालने पर आपको घर तक छोड़ेगी पुलिस

images 35

अब अगर आप बैंक से पचास हजार से अधिक रुपए निकालने जा रहे हैं तो पुलिस आपको सुरक्षा देगी ताकि आपके साथ लूट जैसी कोई वारदात न हो। यह अनोखी पहल बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की पुलिस ने शुरू की है। यह कदम राज्य में हो रही लूट की घटनाओं को देखते हुए उठाया गया है।

एसपी ने बैंक प्रबंधकों और पुलिस अफसरों के साथ की बैठक

दरअसल, बगहा पुलिस जिला के एसपी सुशांत सरोज ने इस संदर्भ में बैंक शाखा प्रबंधकों और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में बैंक से बड़ी रकम निकालने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया। बैठक में तय किया गया कि 50,000 रुपए से अधिक की निकासी करने वाले ग्राहकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी ताकि किसी भी लूट की वारदात से बचा जा सके।

पूरी तरह अलर्ट मोड में पुलिस

एसपी सरोज ने बैठक में बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि वे हर बड़ी निकासी की सूचना स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष को दें। इसके बाद पुलिस उस ग्राहक को सुरक्षा प्रदान करते हुए घर तक पहुंचाएगी। एसपी ने आगे कहा कि लुटेरों द्वारा खासकर सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालकों और फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों को निशाना बनाया जाता है, इसलिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.