मधेपुरा के चंद्रकिशोर को इफको साहित्य सम्मान, रेणु यादव को इफको युवा सम्मान

20240830 124057

वर्ष 2024 के श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान’ के लिए कथाकार चंद्रकिशोर जायसवाल (मधेपुरा) एवं प्रथम ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको युवा साहित्य सम्मान’ के लिए रेनू यादव (गोरखपुर) का नाम घोषित हुआ है।

रचनाकारों का चयन वरिष्ठ साहित्यकार असगर वजाहत की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया है। इस वर्ष की सम्मान चयन समिति में डॉ. अनामिका, प्रियदर्शन, यतीन्द्र मिश्र, उत्कर्ष शुक्ल एवं डॉ. नलिन विकास शामिल थे। चंद्रकिशोर एवं रेनू यादव को यह सम्मान 30 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में दिया जाएगा। इफको साहित्य सम्मान’ के अन्तर्गत प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र तथा ग्यारह लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया जाता है। ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको युवा साहित्य सम्मान’ के अंतर्गत सम्मानित साहित्यकार को एक प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति-पत्र और ढाई लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा।

उपन्यास पर बन चुकी है फिल्म

चन्द्रकिशोर जायसवाल के उपन्यास पर फिल्म भी बन चुकी है। इनका जन्म 15 फरवरी, 1940 को बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में हुआ। उन्होंने पटना विवि से अर्थशास्त्रत्त् में स्नातकोत्तर शिक्षा हासिल की और अरसे तक अध्यापन करने के बाद भागलपुर अभियंत्रणा महाविद्यालय, भागलपुर से प्राध्यापक के रूप में सेवानिवृत्त हुए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.