उत्तर-पूर्व का बड़ा नेत्र अस्पताल होगा आईजीआईएमएस
इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) का नेत्र अस्पताल उत्तर-पूर्व भारत के सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा नेत्र अस्पताल होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान इसका निर्माण तेजी से करने का निर्देश दिया।
सीएम ने कहा कि इस विशिष्ट अस्पताल के बचे कार्यों का निर्माण तेजी से करें। कार्य पूर्ण होने के बाद आंख से संबंधित रोगों का विशिष्ट तरीके से इलाज होगा, जिससे मरीजों को सहूलियत होगी। राज्यवासियों को इस अस्पताल के रूप में आंख के रोगों के बेहतर इलाज के लिए एक और विकल्प मिलेगा। सीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की भी अधिकारियों से जानकारी ली। सीएम ने प्रथम तल पर जाकर ओपीडी, वार्ड एरिया, ऑपरेशन थियेटर रूम, जेनरल वार्ड आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सीएम के सचिव अनुपम कुमार व कुमार रवि आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम को बताया कि 188 करोड़ की लागत से 154 बेड का यह चक्षु अस्पताल अपने आप में विशिष्ट होगा। अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.