इग्नू नए सेशन के लिए शुरू हुआ नामांकन, जानिए क्या है लास्ट डेट

IMG 7998

इग्नू जनवरी 2025 सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक आधिकारिक पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू विभिन्न मास्टर स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रदान करता है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU January 2025 Session Admission) ने जनवरी 2025 सत्र में नामांकन के लिए तिथि जारी कर दी है। कला, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा प्रबंधन ,सामाजिक कार्य, नर्सिंग, कानून और कृषि आदि जैसे विभिन्न विषयों में 31 जून तक नामांकन ले सकते हैं। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मो सफदरे आजम ने बताया कि कला, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा, प्रबंधन, सामाजिक कार्य, नर्सिंग, कानून, कृषि आदि जैसे विभिन्न विषयों में 31 जून तक नामांकन ले सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन कोर्स में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थी https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पुन: पंजीकरण के लिए 31 जनवरी 2025 तक का मौका है।

इधर, पटना सेंटर पर 300 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, 43 ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं। इसके अधिकार क्षेत्र में 54 अध्ययन केंद्र हैं। केंद्र पूरे वर्ष विभिन्न शैक्षणिक, प्रशासनिक और छात्र सहायता गतिविधियां भी आयोजित करता है। पाठ्यक्रमों के विवरण के लिए क्षेत्रीय केंद्र के वेबसाइट http://rcpatna.ignou.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।