IIFA 2024 : रणबीर की एनिमल ने जीते कई अवार्ड, शाहरुख को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब

Shahrukh KhanShahrukh Khan

अबू धाबी में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड 2024 की धूम मची है। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड 2024 का दूसरा दिन था। बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस अवार्ड शो में हिस्सा लेने पहुंचीं। बॉलीवुड के किंग खान ने अवार्ड फंक्शन को होस्ट किया। साथ ही, उन्होंने विक्की कौशल के साथ एक धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी। शाहरुख खान ने अपने सिग्नेचर स्टेप के साथ स्टेज पर एंट्री ली। शाहरुख खान को स्टेज पर देखकर सभी लोग तालियां बजाने लगे।

जवान से लेकर एनिमल तक इन फिल्मों को मिले अवार्ड

इस अवार्ड कार्यक्रम में शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को भी कई अवार्ड मिले। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ जब रिलीज हुई थी तो कई लोगों ने फिल्म की काफी आलोचना की थी। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। शाहरुख खान के अलावा, रानी मुखर्जी ने भी अवार्ड जीता।

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। शाहरुख खान को साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब जीता। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। अनिल कपूर को फिल्म ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। वहीं, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड शबाना आजमी को ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ के लिए मिला।

बॉबी देओल को ‘एनिमल’ के लिए निगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड भी रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को ही मिला। ‘एनिमल’ फिल्म के गाने सतरंगा को बेस्ट लिरिक्स का अवार्ड मिला। वहीं, बेस्ट मेल सिंगर का अवार्ड ‘एनिमल’ फिल्म में अर्जन वैली गाने के लिए भूपेंद्र बबल को मिला। बेस्ट सिंगर फीमेल की बात करें तो शिल्पा राव को ‘जवान’ के गाने छलिया के लिए मिला। वहीं, भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए जयंतीलाल गड़ा और हेमा मालिनी को अवार्ड मिला।

पिछले साल रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को भी अवार्ड से नवाजा गया। बता दें, यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
whatsapp