IIRF रैंकिंग में 20वां स्थान पाकर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास
मोतिहारी : मोतिहारी का महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF)-2024 में 50 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से 20वां स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह सफलता एमजीसीयू के शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और समग्र विकास के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करती है।
आईआईआरएफ रैंकिंग में देशभर के 1000 से अधिक संस्थानों का मूल्यांकन किया गया है। यह फ्रेमवर्क सात प्रमुख मापदंडों पर आधारित है। जिनमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान, प्लेसमेंट प्रदर्शन, कॉर्पोरेट इंटरफेस, प्लेसमेंट रणनीतियां और समर्थन, शिक्षण संसाधन एवं पेडागोगी और भविष्य की ओरिएंटेशन शामिल हैं। एमजीसीयू के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने इस सफलता पर खुशी और गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि आईआईआरएफ-2024 में 20वां स्थान प्राप्त करना हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है।
उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे शैक्षणिक नवाचार, उत्कृष्ट अनुसंधान और समग्र विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस सफलता का श्रेय हमारे संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को जाता है। उन्होंने कहा एमजीसीयू अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है। शिक्षा, अनुसंधान और सामुदायिक जुड़ाव के क्षेत्रों में और अधिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है और हमें गर्व है कि हमने यह मान्यता प्राप्त की है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.